उप मुख्य संवाददाता, धनबाद,
वोट करें देश गढ़े अभियान के तहत रविवार को प्रभात खबर का मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मंगल कुंज सोसाइटी मेमको मोड़ में हुआ. सोसाइटी की सदस्यों ने पहले मतदान फिर जलपान करने की शपथ ली. साथ ही अन्य महिलाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का निर्णय लिया. महिलाओं ने कहा : मतदान करना हमारा अधिकार है, सभी को मतदान जरूर करना चाहिए. प्रभात खबर की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा अभियान काबिले तारीफ है. शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत ज्यादा होता है. सोसाइटी की रेणु ने कहा : प्रभात खबर लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में बेहतर काम कर रहा है. चुनाव के दिन लोग घरों में न रहकर बूथ पर पहुंचकर मतदान करें. कार्यक्रम में सुनीता अम्बष्ठ, रंजना अग्रवाल, विमला नयन, सुनीता राजगढ़िया, संध्या राजगढ़िया, रेणु हेलीवाल, रमा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, बबीता अग्रवार, डॉली अग्रावाल, रीता बसंल, नेहा अग्रवाल आदि मौजूद थीं.महिलाओं ने कहा
मतदान कर ही हम एक जिम्मेवार सरकार चुनते हैं. हम लोकतांत्रिक देश के नागरिक हैं. खुद मतदान करने के साथ ही औरों को भी मतदान करने के लिए जागरूक करना चाहिए. प्रत्येक मतदाता को मतदान जरूर करना चाहिए.बबीता अग्रवाल
हर मतदाता को अपने वोट का उपयोग जरूर करना चाहिए. सही प्रतिनिधि चुनने का अधिकार जनता के पास है. पांच वर्ष बाद ही फिर लोकसभा चुनाव आयेगा. इसलिए मतदान अवश्य करें. जागरूक नागरिक होने का कर्तव्य निभायें.रीता बंसल
चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार है. संविधान ने हमें यह अधिकार दिया है. हम अपने देश के लिए ऐसे प्रतिनिधि का चयन करें, जो जनता की समस्याओं का समाधान करें. इसलिए मतदान जरूर करें, ताकि बाद में मलाल न रह जाये.नेहा अग्रवाल
जब तक जनता मतदान को लेकर जागरूक नहींं होगी, विकास की बात बेमानी है. हर एक वोट कीमती है, इस बात को मतदाताओं को अच्छे से समझना होगा. प्रभात खबर का मतदाता जागरूकता अभियान प्रसंशनीय है.डॉली अग्रवालB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है