22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात दिवसीय भागवत कथा व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हुआ समापन

अमड़ापाड़ा प्रखंड अंतर्गत बासमती गांव के राधा गोविंद मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा सप्त पारायण विराट ज्ञान यज्ञ संपन्न हुआ. भगवान श्रीराधा-कृष्ण की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न करायी गयी.

पाकुड़. अमड़ापाड़ा प्रखंड अंतर्गत बासमती गांव के राधा गोविंद मंदिर में राधा गोविंद प्राण-प्रतिष्ठा सह श्रीमद् भागवत कथा सप्त पारायण विराट ज्ञान यज्ञ पूर्णाहुति के साथ रविवार को संपन्न हुआ. सात दिवसीय भागवत कथा और यज्ञ का शुभारंभ बीते शनिवार को कलश यात्रा के साथ किया गया था. वृंदावन से आराध्या दीदी द्वारा 7 दिन तक श्रीमद् भागवत कथा सुनायी गयी. श्रीमद् भागवत कथा का समापन बीते शनिवार देर रात को हुआ. आचार्य डॉक्टर गोविंद मुरारी द्वारा राधा गोविंद मंदिर में भगवान श्रीराधा-कृष्ण की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न करायी गयी. पूरी निष्ठा के साथ राधा गोविंद मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा करायी गयी. यज्ञ पूरे विधि विधान के साथ रविवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ. इस महायज्ञ में 11 जजमान द्वारा यज्ञ कराया गया. यज्ञ के दौरान नगर वासियों ने यज्ञ स्थल की परिक्रमा की. पूर्णाहुति में बासमती और अमड़ापाड़ा सहित दूरदराज के लोगों ने यज्ञ में आहुति दी. राधा गोविंद समिति द्वारा भंडारा की व्यवस्था की गयी. इस महाप्रसाद का पंडाल में बैठकर सैकड़ों महिला-पुरुष, वृद्ध, बच्चे, युवा-युवती ने आनंद उठाये. समिति के सचिव शिवशंकर पंडित और अध्यक्ष सुबोल पाल ने बताया कि रविवार को यज्ञ और भागवत कथा की पूर्णाहुति के साथ अनुष्ठान सम्पन्न किया गया. सैकड़ों लोग पूर्णाहुति में शामिल हुए. इस दौरान कोषाध्यक्ष मुकेश पंडित, साधन मुखर्जी, माधव मुखर्जी, रवींद्र पाल, पंडित वीरेंद्र पाल, प्रभात कुमार, मनोहर पाल, श्रीनाथ पाल, मोहन पाल, रामपाल सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें