23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच-31 पर सूख रहे मकई का दाना हादसे को दे रहे आमंत्रण

एनएच-31 पर सूख रहे मकई का दाना हादसे को दे रहे आमंत्रण

नवगछिया . एनएच-31 पर सूख रहे मकई का दाना हादसे को आमंत्रण दे रहे हैं. मक्का किसान एनएच-31 पर मकई की फसल को तैयार कर दाना सुखाते हैं. किसानों की इस लापरवाही से हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. मकई के किसान मकई का फसल तैयार करने के पश्चात दाना एनएच 31 पर सुखाते हैं. एनएच- 31 धूप व सड़क गर्म रहने से मकई का दाना जल्दी सूख जाता है. किसान इससे बेखबर रहते हैं कि मकई के दाना किसी भी गाड़ी के पहिया अगर गलती से भी चला गया तो वाहन का दुर्घटना ग्रस्त होना निश्चित है. कदवा थाना क्षेत्र के बासा बिसुराउत सेतु पहुंच पथ पर मई वर्ष 2023 में मकई के चलते वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गयी थी. दो लोग जख्मी हो गये थे. मकई के दाना पर बाइक असंतुलित होकर सामने से आ रही बाइक से टकरा गयी थी, जिससे दो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी थी व दो लोग घायल हो गये. भवानीपुर के पास ही इस कारण कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते हैं. रंगरा थाना मदरौनी से मकंदपुर चौक के बीच एनएच-31 पर, खरीक थाना क्षेत्र में, बाबा बिशु राउत सेतु पहुंच पथ कदवा के पास मकई का दाना रोड पर सुखाया जाता है. एनएच-31 टू लेन सड़क है. मकई का दाना रोड पर सुखाने से एक लेन मकई के दाना से कवर हो जाता है. एक लेन होकर ही गाड़ियां चलती है. इस कारण इन जगहों पर हमेशा सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने कहा कि आये दिन विभिन्न जगहों पर इस कारण सड़क हादसे होते आये हैं. सभी थाना के थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया हैं कि यदि उनके क्षेत्र में एनएच या अन्य किसी रोड पर मकई का दाना सुखाया जाता हैं, तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. किसान को कहें एनएच-31 पर मकई का दाना सुखाने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. ऐसा करने वाले किसानों को रोके और जागरूक करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें