मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू में प्रत्येक सोमवार को छात्र-छात्राओं की समस्याओं को सुनने के लिए छात्र संवाद का आयोजन किया जायेगा. 29 अप्रैल से इसकी शुरुआत हो रही है. कुलपति प्रो.डीसी राय के आदेश पर इसके लिए पदाधिकारियों की कमेटी गठित की गई है. विवि के अतिथिशाला में दोपहर एक से दो बजे तक छात्र-छात्राओं की समस्याएं सुनी जायेगी. साथ ही उनके निष्पादन की तिथि भी उसी समय दी जाएगी. निर्धारित तिथि तक हर हाल में समस्या का निष्पादन हो, इसको लेकर अधिकारी निरंतर फॉलोअप करेंगे. छात्र-छात्राओं की ओर से जो आवेदन आएगा, उसे उसी समय संबंधित विभागों को भेज दिया जाएगा. इसका इंट्री रजिस्टर में की जाएगी. कुलपति स्वयं इसकी मॉनिटरिंग करेंगे. छात्र संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो.बीएस राय करेंगे. वहीं डीएसडब्ल्यू प्रो.अभय कुमार सिंह व परीक्षा नियंत्रक डाॅ टीके डे छात्रों की समस्याएं सुनेंगे. कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र राय ने बताया कि वे स्वयं संवाद में मौजूद रहकर छात्र-छात्राओं की समस्याएं सुनेंगे. छात्र संवाद कार्यक्रम के दौरान आने वाली समस्याओं का निष्पादन त्वरित गति से किया जाएगा. कुलपति ने कहा है कि विवि का दायरा कई जिलों तक फैला है. ऐसे में समस्याओं को लेकर आने वाले विद्यार्थियों को निरंतर परेशानी होती है. ऐसे में छात्र-छात्राओं की समस्या को लेकर छात्र संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. अब निर्धारित अवधि में छात्र-छात्राएं अपनी शिकायत कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है