21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज. मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. रविवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, जिसका नेतृत्व प्रखंड परियोजना प्रबंधन मनोरंजन कुमार सिंह व सीएलएफ कोऑर्डिनेटर अभय कुमार ने किया. उदाकिशुनगंज के स्वशक्ति जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ लक्ष्मीपुर, संकुल संघ के अध्यक्ष पूनम देवी की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता रैली की आयोजित की गयी. सामुदायिक वित्त प्रबंधक देवाशीष, प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोरंजन कुमार सिंह, स्वशक्ति जीविका महिला संकुल संघ समन्वयक अभय कुमार, एमबीके रेणु कुमारी एवं सभी दीदी उपस्थित हुये. जीविका दीदियां मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न उपाय अपना रही है, जैसे कि मतदान के महत्व को बताने वाले स्लोगन जैसे कर्तव्यों से कोई न रूठे, किसी का वोट कभी न छूटे,अंतर्मन से देना वोट, नहीं किसी से लेना नोट, लोकतंत्र हो तभी महान, सभी करें जहां मतदान,मधेपुरा है तैयार, मतदान करें सब इस बार, पहले मतदान, फिर जलपान, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दोआदि स्लोगनो के नारों के साथ गांव के मोहल्लों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. प्रखंड परियोजना प्रबंधन मनोरंजन कुमार सिंह ने बताया कि सात मई को तीसरे चरण में मधेपुरा लोकसभा का चुनाव है. उस दिन सभी मतदाता सुबह ही घरों से निकलें और अपने बूथ पर जाकर अपना वोट डालें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें