प्रतिनिधि, सिंहेश्वर . पुरैनी में शनिवार की रात अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है, जिसका इलाज जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. इस बाबत घायल पुरैनी प्रखंड के दुर्गापुर धाना बासा निवासी सूरज कुमार ने बताया कि छत पर सोये हुए थे. इसी दौरान अपराधियों ने गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने पीएचसी पहुंचाया, जहां से सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल ने प्राथमिक उपचार के बाद गोली निकालने के लिए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां युवक का इलाज चल रहा है. वहीं थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार ने बताया कि गोली लगने की सूचना मिली है. अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है