वीरपुर. भीमनगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर वार्ड नंबर 04 शिवनगर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी, जिसमें दो लोग जख्मी हो गये. स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए वीरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां दोनों घायलों का उपचार किया गया. हालांकि गंभीर रूप से घायल महिला 55 वर्षीय सीता देवी को बेहतर उपचार के लिए बाहर रेफर कर दिया गया. दूसरे घायल की 57 वर्षीय हरि नारायण यादव का उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया. इस संबंध में भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि दोनों ही पक्ष से आवेदन प्राप्त हुआ है. महिला को काफी गंभीर चोट आई है. मामले की छानबीन की जा रही है. प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.
महिला ने सरंपच पर मारपीट व लूटपाट का लगाया आरोप
छातापुर. थाना क्षेत्र के उधमपुर ग्राम कचहरी के सरपंच शशि यादव पर एक महिला ने मारपीट व लूटपाट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता पूजा कुमारी ने थाने को दिये आवेदन में देकर घटना की जांच व उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में बताया है कि मंगलवार की शाम वह आंगन में झाड़ू लगा रही थी. इसी क्रम में सरपंच शशि यादव, शिवनंदन यादव, रणधीर यादव, नीतू कुमारी, कनकलता देवी आंगन में आकर गाली गलौज करने लगे. इसके बाद अचानक सिर पर रॉड से प्रहार कर दिया. मारपीट के दौरान वह जख्मी हो गयी. जिसे उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. बताया है कि इस दौरान घर में लूटपाट भी मचाया. उनका सात वर्षीय पुत्र राजीव कुमार मारपीट का वीडियो बना रहा था. जिस कारण उसका मोबाइल छीनकर उसके साथ भी मारपीट की गई और मोबाइल को नीचे पटक कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. जाते-जाते जान से मारने की धमकी दे गया. इस बाबत थानाध्यक्ष शिव शंकर ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ. घटना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है