डुमरांव. इलाके के लोगों को इन दिनों बढ़ते तापमान के बीच परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जहां रविवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा, वही तापमान के बीच चिलचिलाती धूप और लू के कारण ग्रामीण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों का कहना है कि तेज धूप और लू के कारण लोग बीमार हो रहे हैं. जिससे बचने व राहत पाने के लिए लोग शीतल पेय का सहारा लेते हुए पेड़ के नीचे जाकर सहारा ले रहे हैं. लोगों ने बताया कि लगातार यह परेशानी लोगों को सता रही है सुबह 9 बजे के बाद चिलचिलाती धूप में खड़ा होना मुश्किल हो रहा है अगर थोड़ी सी भी धूप शरीर पर पड़ रहा है तो ऐसा लगता है कि पूरा बदल जल जाएगा. वही जब लू का चलना प्रारंभ हो रहा है तो ग्रामीण सडकें और रजवाहा सडकों पर यात्रा करते वक्त राहगीरों को लू का सितम झेलना पड़ता है. लोगों की माने तो सड़क किनारे भाग्य से ही चापाकल दिखाई पड़ता है कुछ जगहों पर तो एक भी चापाकल नही दिखता, जहां प्यास लगने पर लोग अपनी हलक को तर कर सकें, इस हालत में पेयजल की खोज कर किसी के दरवाजे पर जाकर पानी पीना पड़ता है. लोगों ने बताया कि सुबह 9 बजे के बाद पूरा इसका तेज धूप और लू के थपेड़ों के बीच शांत पड़ जाता है और शाम 5 बजे के बाद ही आवागमन शुरू होता है तेज धूप और लू के बीच ऐसे ही लोग दिखते हैं जिनको बहुत जरूरी काम से घर से बाहर निकलना पडा़ है. बाकी दिन के 11 बजे से शाम 4 बजे तक पूरा इलाका सुनसान बना रहता है. वही रविवार को इलाके में अधिकतम तापमान 43 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है