ब्रह्मपुर. प्रखंड क्षेत्र के खेतों से उठने वाली चिंगारी और आग के उठते लपटो को देखकर भी कृषि विभाग के कर्मी और अधिकारी कितने लापरवाह हैं. इसका जीवंत उदाहरण ब्रह्मपुर व बगेन जाने वाली सड़क के किनारे खेतों को देखने पर मिल जायेगा. प्रखंड क्षेत्र में गेहूं के पराली को किसानों द्वारा जलाकर खेतों की उर्वरा शक्ति को बर्बाद किया जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र का ऐसा कोई गांव नहीं है जहां पर गेहूं की पराली न जलाई गई हो. मगर इसे कृषि विभाग के कर्मी व अधिकारी की लापरवाही कहे या किसानों में जागरूकता का अभाव. क्षेत्र में लगातार पराली को जलाकर पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के साथ ही खेतों की उर्वरा शक्ति को नष्ट किया जा रहा है.
कॉर्डिनेटर द्वारा पराली जलाने वाले किसानों के खेतों का जांचकर फोटो लिया जा रहा है. अगर किसान दोषी है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. देवानंद रजक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है