16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के दरवाजे पर जाकर गेहूं खरीद की लक्ष्य को पूरा करें : प्रधान सचिव

सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने गोपालगंज जिले में किसानों से गेहूं की खरीदारी की समीक्षा जिला अतिथि गृह के सभाकक्ष में की.

गोपालगंज. सहकारिता विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने गोपालगंज जिले में किसानों से गेहूं की खरीदारी की समीक्षा जिला अतिथि गृह के सभाकक्ष में की. गेहूं खरीद के निर्धारित लक्ष्य के अनुपात में खरीदारी की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कटेया, पंचदेवरी, फुलवरिया, बरौली तथा बैकुंठपुर के बीसीओ को फटकार लगाते हुए जवाब तलब किया. प्रधान सचिव ने गेहूं की खरीदारी में गति लाने के लिए तथा किसानों की सुविधा के लिए किसानों के दरवाजे तक बोरा उपलब्ध कराने तथा किसानों के दरवाजे से गेहूं की खरीदारी के लिए डीसीओ तथा जिला प्रबंधक एसएफसी सभी बीसीओ को विशेष निदेश देते हुए खरीदे गये गेहूं का भुगतान किसानों के खातों में 48 घंटे के अन्दर हर हाल में करने का निर्देश दिया. किसानों को सरकारी रेट पर गेहूं की खरीदारी हो लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाये. डीसीओ ने बैठक में बताया कि जिले में गेहूं अधिप्राप्ति वर्ष 2024 में 192 पैक्स को चयनित करते हुए कुल 11136 एमटी गेहूं किसानों से खरीद करने का लक्ष्य रखा गया है. लक्ष्य की प्राप्ति के लिए समितियों को साप्ताहिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए सभी बीसीओ को निर्देशित किया गया है. प्रधान सचिव ने कहा कि विभाग द्वारा उक्त लक्ष्य को हर हाल में शत-प्रतिशत प्राप्त करना है. उपस्थित सभी पदाधिकारियों को देते हुए इसमें किसी भी कोताही पर संबंधित पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की बात कही गयी. प्रधान सचिव ने गेहूं अधिप्राप्ति के लिए किसानों के अधिक से अधिक निबंधन कराने के निर्देश दिया. इसके साथ-साथ सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश जिला डीसीओ को देते हुए कहा कि किसान बाजार के बदले क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद करें. उनको बताया जाये कि क्रय केंद्र में गेहूं बेचने पर 48 घंटे में पेमेंट हो जायेगा. को-ऑपरेटिव बैंक को सख्ती से पेमेंट करते रहने का आदेश दिया. केंद्र द्वारा प्रायोजित पैक्स कंप्यूटराइजेशन, समितियों के अंकेक्षण, चावल आपूर्ति, तथा जिले में संचालित सहकारिता विभाग की सभी योजनाओं की व्यापक समीक्षा की गयी तथा आवश्यक निर्देश दिये गये. इसमें सारण के सहायक निदेशक सहयोग समितियां विकास कुमार बरियार, डीसीओ प्रिंस कुमार अनुपम सिंह, दी गोपालगंज सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के एमडी सैयद मसरूक आलम, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी, सहयोग समितियां स्वप्निल सिंह, एसएफसी के जिला प्रबंधक कुमार कुंदन व जिले के सभी प्रखंडों के बीसीओ शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें