मुख्य संवाददाता, धनबाद,
राज्य की पहली आठ लेन सड़क एक सप्ताह में रोशन हो जायेगी. इसका काम भी जुलाई तक पूरा हो जायेगा. यह दावा साज ने किया है. साज के मुताबिक त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन व शिवालय कंस्ट्रक्शन को जुलाई तक काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है. रविवार को डीवीसी व शिवालय कंस्ट्रक्शन के बीच एग्रीमेंट कर लिया गया है. ट्रांसमिशन लाइन जल्द शिफ्ट की जायेगी. एक सप्ताह के अंदर आठ लेन सड़क की सभी स्ट्रीट लाइट भी जलने लगेगी. साज के मुताबिक संशोधित प्राक्कलन को लेकर पिछले छह माह से काम रुका हुआ था. कैबिनेट से दो माह पहले 461.90 करोड़ रुपये का सप्लीमेंट एस्टीमेट की मंजूरी मिल गयी. इसके बाद काम की गति तेज हुई. डीवीसी से एग्रीमेंट होने के बाद ट्रांसमिशन लाइन शिफ्टिंग का काम जल्द शुरू हो जायेगा. जुलाई तक आठ लेन सड़क के जो अधूरे काम है, उसे पूरा कर लिया जायेगा. बताते चलें कि विश्व बैंक संपोषित कांको-बिनोद बिहारी चौक-गोल बिल्डिंग वाया मेमको चौक पथ (कुल लंबाई 20 किमी) तक आठ लेन सड़क बन रही है. इसमें फोर लेन, सर्विस लेन, साइकिल ट्रैक का काम हो रहा है.स्ट्रीट लाइट कनेक्शन के लिए 40 लाख का भुगतान :
साज के मुताबिक रिवाइज एस्टीमेट के कारण स्ट्रीट लाइट का भी कनेक्शन नहीं हुआ था. बिजली विभाग को कनेक्शन शुल्क 40 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया है. एक सप्ताह के अंदर आठ लेन सड़क की स्ट्रीट लाइट जलने लगेगी.कोट
आठ लेन सड़क का जो थोड़ा-बहुत काम बचा है, उसे जुलाई माह तक पूरा कर लिया जायेगा. सप्लीमेंट एस्टीमेट के कारण काम लटका हुआ था. कैबिनेट से सप्लीमेंट एस्टीमेट की मंजूरी के बाद काम में गति आ गयी है. सप्लीमेंट एस्टीमेंट में मटेरियल कॉस्ट, कंसल्टेंट फी के अलावा यूटिलिटी शिफ्टिंग, बिजली कनेक्शन आदि शामिल हैं.संजय कुमार,
कार्यपालक अभियंता, साजडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है