जमशेदपुर .
प्रदेश इंटक अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय की अध्यक्षता में रविवार को टिनप्लेट यूनियन कार्यालय में ज्वाइंट एक्शन कमेटी की बैठक हुई. इसमें राजेश सिंह राजू को दूसरी बार जमशेदपुर महानगर इंटक अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी. राकेश्वर पांडेय ने कहा कि राजेश सिंह के नेतृत्व में जमशेदपुर में इंटक आगे और मजबूत होगा. बैठक में जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, पूर्व अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, महेंद्र मिश्रा, विनोद राय, जम्मी भास्कर, राणा सिंह, टिनप्लेट यूनियन के महामंत्री मनोज सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट परविंदर सिंह सोहल, वायर प्रोडक्ट यूनियन के महामंत्री पंकज सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट श्रीकांत सिंह, टाटा पावर यूनियन के महामंत्री पिंटू श्रीवास्तव, प्रदेश महिला इंटक की उषा सिंह, मीरा तिवारी, टीएसडीपीएल यूनियन के महामंत्री अमन सिंह, होटल क्लब यूनियन के अध्यक्ष ददन सिंह, ग्रामीण अध्यक्ष बीरबल सिंह, केपी तिवारी आदि इंटक और कांग्रेस नेताओं भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है