झाझा. थाना क्षेत्र के कर्मा गांव निवासी फखरुद्दीन अंसारी का 14 वर्षीय पुत्र साबिर अंसारी शुक्रवार को ट्यूशन पढ़ने जाने के दौरान लापता हो गया था. वह सकुशल शनिवार देर रात्रि को घर लौट आया. उसके घर लौटते ही परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी. लापता छात्र के पिता फकरुद्दीन ने बताया कि पुत्र साबिर अपने दोस्तों के साथ किसी के बरात में शामिल होकर पहले देवघर गया और देवघर से लौटने के दौरान वह जसीडीह स्टेशन पर किसी एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ गया और सो गया. जब उसकी नींद खुली तो वो बख्तियारपुर स्टेशन पहुंच चुका था. वहां उतर कर किसी ट्रेन से झाझा आया. फकरुद्दीन ने बताया कि इस बारे में पुलिस को सूचना दी गयी है. छात्र के घर लौटने से घर का माहौल खुशनुमा है. बताते चलें फखरुद्दीन अंसारी ने थाना में सूचना दी थी कि शुक्रवार को उसका पुत्र ट्यूशन पढ़ने बोढ़वा स्थित एक कोचिंग संस्थान में गया. घर से 4:00 बजे के आसपास निकाला. वह कोचिंग संस्थान भी गया. उसके बाद वह घर लौटकर नहीं आया. जब देर शाम तक वह घर लौटकर नहीं आया तो हमलोगों ने खोजबीन व छानबीन शुरू की. इसमें कहीं कुछ पता नहीं चला. आसपास के लोगों से पूछा. आसपास के गांव में जाकर खोजबीन की, सगे- संबंधी से भी फोन कर सूचना ली. शुक्रवार रात को झाझा स्टेशन पर भी गये, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला. फकरुद्दीन अंसारी ने बताया कि हमलोगों को किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है. घर में किसी से वह झगड़ा भी नहीं किया था. इससे हमलोग परेशान थे कि आखिर वह कहां लापता हो गया है. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी थी. फखरुद्दीन ने बेटे के लौट आने की सूचना थानाध्यक्ष संजय कुमार को दे दी है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि छात्र सकुशल घर आ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है