जमुई. सदर थाना क्षेत्र के हरनाहा गांव में पत्नी को विदा कराने पहुंचे पति को ससुराल वालों ने बंधक बना लियया और उसके साथ मारपीट की. इस मामले में सदर थाने की पुलिस की भी लापरवाही सामने आयी है. मामले की जानकारी एसपी डॉ शौर्य सुमन को होने के बाद उनके आदेश पर सदर थाने की पुलिस ने बंधक बनाये गये युवक को छुड़ा लिया. दरअसल मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरना बंगलवा गांव निवासी वीरेंद्र गुप्ता के पुत्र संतोष कुमार की शादी सदर थाना क्षेत्र के हरनाहा निवासी कपिल मोदी की पुत्री के साथ तीन मई 2023 को हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक-ठाक रहा. फिर पति-पत्नी के बीच तालमेल बिगड़ता चला गया. इस वजह से लड़की अपने नैहर हरनाहा में रहने लगी. इस दौरान उसके परिजन द्वारा मेंटेनेंस का केस भी कोर्ट में किया गया. संतोष कुमार ने बताया कि मेरे मामा ससुर रंजन मोदी ने फोन कर जानकारी दी कि अपनी पत्नी को विदा कर ले जा सकते हैं. इसके बाद मैं शुक्रवार को हरनाहा गांव स्थित अपने ससुराल पहुंचा, लेकिन ससुराल वालों ने पत्नी को विदा नहीं किया और मेरे साथ मारपीट कर बंधक बना लिया. हालांकि लड़की के परिजनों ने बताया कि संतोष कुमार के द्वारा पत्नी के साथ बेवजह मारपीट की जाती थी. कई बार समझाया गया लेकिन संतोष अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा था. इस वजह से मेरी बेटी अपने पति संतोष कुमार के साथ रहना नहीं चाहती है.
एसपी के आदेश के बाद हरकत में आयी सदर थाना की पुलिस:
मुंगेर से परिवार वालों को हरनाहा में संतोष को बंधक बनाने की सूचना मिली. इस पर उसकी मां व बहन ने शनिवार देर शाम सदर थाने की पुलिस को सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद रविवार सुबह संतोष की मां और बहन सदर थाना पहुंची. इसके बाद भी थाना पुलिस दोपहर तक टालमटोल करती रही. इसके बाद संतोष की मां ने इसकी जानकारी एसपी डॉ शौर्य सुमन को दी. एसपी के निर्देश के बाद हरकत में आयी सदर थाने की पुलिस ने संतोष को बरामद कर लिया और पीड़ित मां के साथ भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है