10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक की टक्कर से बाइक से गिरी महिला, चक्का ने नीचे आने से हुई दर्दनाक मौत

एक ही बाइक पर सवार होकर पूर्णिया से कोढ़ा आ रहे थे पति-पत्नी व बच्चे

कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पथ पर चेथरियापीर हनुमान मंदिर के पास अज्ञात ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराये, जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इस दुर्घटना में बाइक चालक व दो छोटे-छोटे मासूम बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है. जानकारी के अनुसार, पूर्णिया के गोंडा चौक निवासी दीपक कुमार ने पत्नी और दो बच्चों के साथ ससुराल कोढ़ा थानाा क्षेत्र के पवई गांव आ रहे थे. रविवार शाम करीब छह बजे एनएच 31 पर चेथरयापीर हनुमान मंदिर के समीप ब्रेकर के पास बाइक की रफ्तार धीमी थी. इसी दौरान पीछे से आ रही एक अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार कर फरार हो गया. इसमें बाइक चालक दीपक कुमार व चार वर्षीय पुत्र युवराज कुमार व डेढ़ वर्षीय यश कुमार बाइक लेकर आगे सड़क के किनारे गिर गये. जबकि ब्रेकर के निकट ही पत्नी लक्ष्मी देवी गिर गयी. जिसे अज्ञात ट्रक रौंदते हुए निकल गया. जिस कारण बाइक पर सवार महिला लक्ष्मी कुमारी उम्र 25 वर्ष का घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जिसे स्थानीय ग्रामीण एवं परिजनों के द्वारा इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा लाया गया है. जहां घायलों का इलाज जारी है. वहीं घटना की जानकारी कोढ़ा थाना पुलिस को दी गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही कोढ़ा पुलिस सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क दुर्घटना की जानकारी लेते हुए पंचनामा तैयार कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल कटिहार भेजने की तैयारी में जुट गये थे. कोढ़ा पुलिस द्वारा मृतक के ससुराल व मायके के परिजनों को जानकारी दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें