प्रतिनिधि, मुंगेर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में रविवार को अनियंत्रित सफेद बालू लदा ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गयी. वह शंकरपुर मिल्की गांव का रहने वाला प्रकाश यादव का 23 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार था. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि सन्नी कुमार गांव के ही एक व्यक्ति का ट्रैक्टर चलाता था. रविवार की सुबह 9 बजे शंकरपुर गंगा घाट के समीप ट्रैक्टर पर सफेद बालू उत्खनन कर भरा गया. इसके बाद चालक ट्रैक्टर लेकर बाजार में अनलोड करने के लिए निकला, लेकिन ट्रैक्टर शंकरपुर गांव से निकला और सड़क पर बने गड्ढे में पहिया जाने से अनियंत्रित होकर पलट गया. इसकी चपेट में चालक आ गया. परिजन, ग्रामीण और ट्रैक्टर मालिक घायल चालक को लेकर मुंगेर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया. जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. हालांकि, निजी अस्पताल जाने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. सूचना पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव सदर अस्पताल भेज दिया. दो माह बाद होनी थी शादी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल. ग्रामीणों ने बताया कि सन्नी के लिए लगातार रिश्ता देखा जा रहा था. दो माह बाद उसकी शादी होने वाली थी. सन्नी परिवार में सबका दुलारा था. चार भाईयों में वह दूसरे नंबर पर था. उसकी मौत पर मां रेणू देवी सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. अस्पताल में उसकी मां के करुण क्रंदन से वहां मौजूद ग्रामीण और अन्य मरीजों के आंखों से भी आंसू निकल आये. कहते हैं थानाध्यक्ष. प्रशिक्षु आइपीएस सह मुफस्सिल थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर का पहिया खुलने के कारण ट्रैक्टर पलट गया. इसकी चपेट में आने से चालक की मौत हो गयी. इस मामले में ट्रैफिक थाना में मामला दर्ज की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है