18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन सहयोग से छठ पूजा समिति ने मुक्तिधाम पर लगाया प्याऊ

परोपकार के प्याऊ से प्रतिदिन सैकड़ों की प्यास बुझ रही है.

नरकटियागंज . शहर में प्रवेश के दौरान अगर आपको प्यास लगती है तो आपको नगर परिषद की ओर से लाखो रुपये की लागत से बने प्याउ के आसरे नहीं रहना पड़ेगा. आपका गला शुद्ध पानी से तर होगा और आपको ठंडे पानी से राहत मिलेगी. यहीं नहीं अगर आप अंतिम संस्कार के लिए नगर के चीनी मिल अवस्थित हड़बोड़ा नदी मुक्तिधाम पर जा रहे हैं तो आपको पानी नहीं खरीदना पड़ेगा. यहां परोपकार के प्याऊ से प्रतिदिन सैकड़ों की प्यास बुझ रही है. इस परोपकार में संतोष राज, राजेश जायसवाल, सन्नी कुमार, अंकित दुबे, विनोद झा, नवीन झा, आकाश कुमार, चंदन साहु, अमित जायसवाल, प्रभु राज सरीखे युवा शामिल हैं. जनसहयोग की बदौलत इन युवाओं की बदौलत प्रतिदिन हजारों लागे की प्यास बूझ रही है. सामाजिक कार्यकर्ता संतोष राज ने बताया कि प्याऊ का निर्माण पूरा कर लिया गया है. अभी टायल्स लगाना बाकि है. लेकिन गर्मी और पानी के संकट को देखते हुए इसे जनहित में चालू करवा दिया गया है. यहां आसपास के लोगों को भी पानी की समस्या से रूबरू होना पड़ रहा था. लेकिन प्याउ चालू होने से समस्या कम होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें