समस्तीपुर : शहर के बूढी गंडक नदी बांध किनारे अवस्थित एडेंट सभागार में रविवार को कार्यशाला हुई. विषय था कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न का उन्मूलन. संचालन एडेंट के डीएमसी अमित कुमार वर्मा ने करते हुए कहा कि कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के अधिकांश मामलों में पुरुषों द्वारा महिलाओं को लक्ष्य कर किया जाता है. लेकिन किसी भी महिला या पुरुष को ऐसा व्यवहार सहन नहीं करना चाहिए जो उनके मान-सम्मान का उल्लंघन करे. जिससे उस व्यक्ति संस्थान या समाज पर नकारात्मक असर पड़े. नालसा के पैनल अधिवक्ता रंजू चौधरी ने कानूनी सहायता के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. मौके पर एडेंट टीम की महिला कार्यकर्ता उपस्थित थी. इस अवसर पर पीएल मो. अनवर, नेहा कुमारी, नगमा परवीन, साजदा परवीन, सोनी कुमारी, जेवा बख्तियार आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन एडेंट के जिला समन्वयक मिथिलेश कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है