महनार. लोकसभा चुनाव को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है. मतदान प्रतिशत बढाने से लेकर मतदाता पर्ची वितरण आदि को लेकर सेक्टर पदाधिकारी, बीएलओ सहित अन्य कर्मियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए गये हैं. एसडीओ नीरज कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कम से कम 70 प्रतिशत करने को लेकर जिला प्रशासन बहुत ही गंभीर है. महनार अनुमंडल क्षेत्र के तीनों प्रखंडों के साथ ही महनार विधानसभा क्षेत्र में व्यापक स्तर पर कार्य किया जा रहा है. ताकि मतदान प्रतिशत को अधिक से अधिक बढ़ाया जा सके. बीएलओ के साथ ही जीविका, आशा, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका सहित अन्य कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वह घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि इस बार मतदान केंद्र पर पानी, ओआरएस के घोल के साथ ही अन्य सभी प्रकार की सुविधाएं मतदान केंद्र पर उपलब्ध रहेगी. ताकि वह मत डालने आए मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा कि वोटर पर्ची वितरण को लेकर भी कार्य किया जा रहा है. इसको लेकर जिला स्तर से प्रत्येक बीएलओ के साथ तीन कर्मियों की तैनाती की गई है. इन कर्मियों और बीएलओ के साथ स्थानीय स्तर पर बैठक आयोजित कर उन्हें कार्य हेतु निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि छह और सात मई को प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाता पाठशाला का आयोजन किया जाएगा. जिसमें अधिक प्रत्येक मतदान क्षेत्र के अधिक से अधिक संख्या में मतदाता उपस्थित हो सके. इसको लेकर भी प्रयास किया जा रहे हैं. एसडीओ ने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न करने को लेकर 107 के तहत नोटिस देते हुए बॉन्ड भी भरवाने की कार्रवाई हो रही है. शस्त्रों का सत्यापन किया जा चुका है. इसके अलावा कई स्तर पर प्रशासनिक तैयारियां चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है