22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिजिटल पेमेंट से खाता में आया पैसा, तीन दिनों से पंप बंद

छोटकी खरगडीहा में संचालित पेट्रोल पंप में तेल लेने के बाद डिजिटल पेमेंट से पंप संचालक के खाता में पैसा आ गयी. इसके बाद बैंक ने उसके खाता को फ्रिज कर दिया है.

बेंगाबाद. छोटकी खरगडीहा में संचालित पेट्रोल पंप में तेल लेने के बाद डिजिटल पेमेंट से पंप संचालक के खाता में पैसा आ गयी. इसके बाद बैंक ने उसके खाता को फ्रिज कर दिया है. खाता फ्रिज होने की जानकारी मिलते ही संचालक के होश उड़ गये. तत्काल बैंक से संपर्क स्थापित किया. इस दौरान संबंधित बैंक शाखा से संदिग्ध रूप से पैसा आने के बाद खाता फ्रिज करने की जानकारी दी गयी. इसके कारण तीन दिनों से पेट्रोल पंप को बंद है. वहीं पंप में लगे सभी क्यू आर कोड को उखाड़ दिया गया है. अब बैंक राशि भेजने वाले खाताधारक की पहचान में जुटी हुई है. इधर, पंप के बंद रहने से ग्राहकों को काफी परेशानी हो रही है. तेल लेने के लिए वाहन चालक बेंगाबाद के पंप के अलावा खुला दुकानों से पेट्रोल-डीजल ले रहे हैं. मौके का लाभ उठाने के लिए बिहार के तेल माफिया सक्रिय हो गये हैं. चकाई इलाके में टैंकर से मिलावटी तेल को छोटकीखरगडीहा व आसपास के गुमटियों में धड़ल्ले से सप्लाई की जा रही है. प्रतिजिन तड़के बाइक से बड़े-बड़े जार से तेल चिह्नित गुमटियों में पहुंचाया जा रहा है.

साइबर अपराधी के सत्यापन को ले बेंगाबाद पहुंची हरियाणा पुलिस

बेंगाबाद.

एक खाताधारक के खाता से सवा लाख रुपये उड़ा लेने के मामले में दर्ज साइबर घटना की जांच के लिए हरियाणा पुलिस रविवार को बेंगाबाद पहुंची है. बेंगाबाद थाना की मदद से इस घटना में संलिप्त साइबर अपराधी का नाम पता सत्यापन में जुटी हुई है. जानकारी देते हुए हरियाणा के पानीपत जिले के चांदनीबाग थाना के एसआई प्रदीप कुमार व अशोक कुमार ने बताया कि उक्त थाना क्षेत्र से एक बैंक के खाताधारक के खाते से साइबर अपराधियों ने एक लाख पच्चीस हजार रुपये टपा लिया है. पीड़ित की शिकायत पर कांड अंकित कर जांच शुरू की गयी, तो पता चला कि जिसके मोबाइल नंबर से घटना को अंजाम दिया गया है, उसका नाम पता बेंगाबाद का है. बेंगाबाद पुलिस की मदद से अपराधियों का नाम पता का सत्यापन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें