मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये कई निर्देश
गिरिडीह.
लोकसभा आम निर्वाचन व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर की गयी तैयारियों की समीक्षा को लेकर रविवार को समाहरणालय सभागार कक्ष में राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बोकारो रेंज के आईजी माइकल राज एस, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा शामिल थे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी, मतदाता सूची के अद्यतनीकरण, पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की स्थिति की समीक्षा की. इसके अलावा उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सभी बूथों का भौतिक निरीक्षण कर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटीज (एएमएफ) की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. रैंप, पर्याप्त रोशनी, बिजली, साइनेज, प्रवेश व निकास द्वार, पेयजल, शौचालय, फर्नीचर, हेल्प डेस्क आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही. साथ ही मतदान को लेकर सभी मतदान केंद्र भवनों में आवश्यकता का आकलन कर मरम्मत, खिड़की-दरवाजे को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. सभी बूथों पर मतदाता सूची के शुद्धिकरण व अद्यतनीकरण हेतु सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर के साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप देने एवं नियमित तौर पर प्रगति की समीक्षा करने की बात कही. सभी बूथों पर एब्सेंट, शिफ्टेड या डेड वोटरों की बूथवार सूची को अंतिम रूप देने, सभी बीएलओ घर घर जाकर मतदाताओं के बीच पर्ची का वितरण सुनिश्चित कराने, सभी संबंधित पदाधिकारियों को वोटर अवेयरनेस फोरम, इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब, रेसीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, बूथ स्तरीय अवेयरनेस ग्रुप आदि की नियमित बैठक कराते हुए मतदाता जागरूकता व इलेक्टोरल एजुकेशन का व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया. शहरी क्षेत्रों उदासीनता को लेकर स्वीप एक्टिविटी के तहत व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने जिले में आदर्श आचार संहिता का उचित अनुपालन सुनिश्चित कराने पर जोर दिया. कहा कि सोशल मीडिया साइट्स पर जिला प्रशासन हमेशा नजर बनाकर रखे. भड़काऊ पोस्ट या अनावश्यक टिप्पणी ना हो. सभी मतदान केंद्रों को बीएलओ से टैग करने का निर्देश दिया गया. सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को इवीएम कमीशनिंग संबंधी जानकारी उपलब्ध करायें. बैठक में डीडीसी दीपक कुमार दूबे, एसडीओ विसुप्ते श्रीकांत, अपर समाहर्ता विजय सिंह बिरूआ, डीएसओ गुलाम समदानी, एसडीओ विनोद रवानी, एसडीपीओ डुमरी सुमित प्रसाद, एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है