गोड्डा जिले के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. बसंतराय प्रखंड के महेशपुर गांव निवासी झा कौशिक मुकेश काे प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने सम्मानित किया है. श्री मुकेश को पीएम की ओर से सनराइज योनेक्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए रविवार को सम्मानित किया है. प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देर शाम यह सम्मान दिया है. झा कौशिक मुकेश के इस सम्मान ने खेल जगत में जिला ही नहीं वरण राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर मान बढ़ाया है. प्रधानमंत्री से सम्मानित होने पर महेशपुर समेत जिले के तमाम खेल प्रेमियों में खुशी की लहर देखी जा रही है. श्री मुकेश को यह पुरस्कार सूरत एयरपोर्ट के पीछे साइलेंट जोन रोड 394550 दुमास में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया. उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रधानमंत्री शामिल होकर पुरस्कार से नवाजा है. बताया गया कि बैडमिंटन एसोसिशएन ऑफ इंडिया की ओर से सूरत में 15-16 मार्च 24 को आयाेजित योनेक्स सनराइज नेशनल लेवल बैडमिंटन चैंपियनशिप टूर्नामेंट-2024 में झा कौशिक मुकेश शामिल थे. उनके द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किये जाने पर मुकेश को चैम्पियन घोषित किया गया. इसके पूर्व भी झा कौशिक मुकेश ने स्टेट व नेशनल लेवल के कई स्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. झा के दादा नरसिंह झा सेवानिवृत्त शिक्षक हैं. उनके पिता मुकेश कुमार झा सीए के पद पर वापी में ही कार्यरत हैं. कौशिक ने बापी में ही रहकर शिक्षा ग्रहण किया है. सफलता पर जिले वासियों में खुशी व्याप्त है. विभिन्न खेल संघों के सचिव सुरजीत झा, राजू, जिला क्रिकेट संघ सचिव रंजन कुमार यादव सहित विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों व खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त कर जिले के लिए गर्व की बात बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है