नाला. भीषण गर्मी एवं लू बहने तथा तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण आम जन मानस पर प्रतिकूल असर पड़ने लगा है. हीट वेव के कारण लोग लू की चपेट में आ रहे हैं. सुबह दस बजे के बाद सड़कों पर लोगों की आवाजाही बंद हो जाता है. चार पहिया वाहन को छोड़ एक दुक्का साइकिल एवं मोटरसाइकिल सवारी ही दिखाई पड़ रहा है. इस भीषण गर्मी की वजह से लोग अपने अपने घरों में दुबक कर रहना ही मुनासिब समझ रहे हैं. वहीं दस बजे के बाद मुख्य सड़क में धीरे-धीरे सन्नाटा पसर जाता है. ग्यारह बजते ही सभी दुकानों की शटर बंद हो जाता है. मालूम हो कि लंबे समय से बारिश नहीं होने तथा भीषण गर्मी के कारण तापमान में उत्तरोत्तर वृद्धि होने के साथ-साथ गर्म हवा बहने से सबसे ज्यादा असुविधा राहगीरों एवं दैनिक मजदूरों की हो रही है. भीषण गर्मी के कारण छोटे बच्चों को विद्यालय से घर जाने में काफी दिक्कत हो रही है. बड़े बड़े पुराने तालाब, जोड़िया, नदी सूखने के कारण जलस्तर काफी नीचे चला गया है. जिसके कारण गांवों में पेयजल संकट उत्पन्न होने लगा है. तालाब एव जोड़िया सूखने से मवेशियों एवं पशु पक्षी को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस प्रचंड गर्मी में डायरिया व लू की चपेट में आने खबरें मिल रही है. लोगों का मानना है कि कुछ दिन ओर इस प्रकार की गर्मी बरकरार रहा और मौसम ने करवट नहीं लिया तो स्थिति ओर भयावह होने की आशंका जताई जा रही है. ग्रामीणों ने बंद पड़े चापाकलों को मरम्मत करने मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है