21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाना परिसर में ही दो पक्ष आपस में भिड़े, एक जख्मी

मामला पुलिस तक पहुंच गया और वार्ड पार्षद की मौजूदगी में खड़गपुर थाना परिसर में मामले का सुलह कराने का प्रयास किया गया

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. नगर के रमनकाबाद में रविवार को आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया और वार्ड पार्षद की मौजूदगी में खड़गपुर थाना परिसर में मामले का सुलह कराने का प्रयास किया गया, लेकिन थाना परिसर में ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये और जख्मी गोपी माधव भगिना जख्मी हो गया. इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने पुलिस पर ही लापरवाही का आरोप लगाया. घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घटना के संदर्भ में रमनकाबाद निवासी जख्मी गोपी माधव ने बताया कि देवन तांती का पुत्र नीतीश कुमार और गौतम तांती मेरे घर में घुसकर लाठी व ईंट-पत्थर से मारकर मुझे घायल कर दिया. इतना ही नहीं जब घटना की सूचना पर खड़गपुर पुलिस पहुंची तो मुझे फंसाने के लिए पुलिस के सामने ही गौतम कुमार की पत्नी ने ब्लेड से अपना हाथ काट लिया. इसके बाद खड़गपुर थाना में वार्ड पार्षद की मौजूदगी में विवाद को खत्म कराने के लिए समझौता कराने का पहल किया जा रहा था. तभी दोनों पक्ष खड़गपुर थाना में ही भिड़ गये. जिससे गोपी माधव का भगिना कठना गांव निवासी सुरेंद्र तांती का पुत्र राजन कुमार घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इधर, घायल राजन कुमार के परिजनों ने खड़गपुर पुलिस पर आरोप लगाया कि खड़गपुर थाना में ही उसकी जमकर पिटाई की गयी. जिसमें राजन घायल हो गया. परिजनों में खड़गपुर पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है. इस बाबत प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि परिजन की ओर से खड़गपुर पुलिस पर लगाया गया आरोप निराधार है. चाकूबाजी की घटना में एक घायल हवेली खड़गपुर. नगर परिषद क्षेत्र के पश्चिम आजिमगंज स्थित गैस एजेंसी के समीप रविवार को पुरानी रंजिश में चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया. इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक डॉ अमित कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया. जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र के रौशन टोला निवासी मो. कुर्बान पर मो. फैज, गुलाब सहित अन्य ने चाकू से मारकर घायल कर दिया. जिसका इलाज खड़गपुर सीएचसी में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें