हायाघाट.
अशोक पेपर मिल थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव मे आग लगने से दस परिवारों के घर, नकद अन्य सामान व बाइक जलकर राख हो गये. जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर मल्हीपट्टी उतरी पंचायत के रतनपुरा गांव के गरही टोला मे चूल्हे पर खाना बनाने के क्रम में आग लग गयी. आग की तेज लपटों ने आसपास के घर को अपने आगोश में ले लिया. अग्निपीड़ितों में युगेश्वर बैठा, संजीत बैठा, भुनेश्वर बैठा, विजय बैठा, भीखारी बैठा, कृष्ण बैठा, बालवोद बैठा, उमेश सहनी ,शंकर सहनी व बैद्यनाथ सहनी शामिल हैं. इस दौरान घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने अशोक पेपर मिल थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा व दारोगा कंचन कुमारी एवं अग्निशमन दस्ता को दी. घटना की सूचना पाकर अशोक पेपर मिल थाना के दारोगा कंचन व अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा. घटना की बाबत पीड़ित ने बताया कि रविवार को दोपहर अपने घर मे खाना बना रही थी. इसी दौरान वह किसी को बुलाने के लिए घर से निकली. इसी बीच जल रहे चूल्हे से धीरे धीरे आग की लपटें उनके घर में फैल गयी. तेज हवा से आग की लपटों ने आसपास के अन्य लोगों के घरों को भी चपेट में ले लिया.करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.इस दौरान स्थानीय पंसस प्रतिनिधि अरूण भगत,भाजपा पूर्व महामंत्री त्रिलोकनाथ राय, विवेक बैठा, शंकर यादव, हसरत खान, अमजद खान के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. इघर स्थानीय जनप्रतिनिधि ने इसकी सूचना हायाघाट अंचलधिकारी शशि कुमार भास्कर को दी. उन्होने राजस्व कर्मचारी को जांच का आदेश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है