कोलकाता. दक्षिण कोलकाता के आनंदपुर में रविवार दोपहर हंगामा मच गया. यहां कोलकाता सांगठनिक जिले की कसबा मंडल अध्यक्ष सरस्वती सरकार के नेतृत्व में बैनर, पोस्टर लगाने के साथ दीवार लेखन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. हमले के दौरान सरस्वती सरकार के सिर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया, जिससे उनका सिर फट गया. उन्हें गंभीर चोट आयी है. हमले में तीन अन्य कार्यकर्ताओं को भी हल्की चोट लगी है. इधर, इसकी खबर मिलते ही भाजपा नेत्री व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री देबश्री चौधरी भी मौके पर पहुंचीं. हमले के विरोध में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आनंदपुर थाने के बाहर घेराव किया. उनकी मांग थी कि जिन्होंने हमला किया है, उन्हें अविलंब गिरफ्तार करना होगा. सुश्री चौधरी सरस्वती देवी के घर गयीं और उनसे मुलाकात कर स्थिति की जानकारी ली. इसके बाद सुश्री चौधरी ने आनंदपुर थाने में जाकर पुलिसकर्मियों से मिलकर हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. देबश्री चौधरी भी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आनंदपुर थाने के गेट के सामने धरने पर बैठ गयीं. इधर, रविवार शाम तक थाने के बाहर धरना प्रदर्शन करनेवाले भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर काम में लापरवाही का आरोप लगाकर इलाके में टायर जलाकर अपना प्रदर्शन किया. हालांकि उचित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद स्थिति को सामान्य किया गया. इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है. इधर, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में गौर हरि गायन (28) और असरफ मोल्ला (29) नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है. अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है