14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा : लोकसभा के एक, विधानसभा के 10 उम्मीदवारों का नामांकन रद्द

ओडिशा में पहले चरण का चुनाव 13 मई को होगा. इसके लिए सोमवार को नाम वापसी का पहला दिन है. 13 मई के चुनाव के लिए चार लोकसभा से 39, जबकि 28 विधानसभा से 266 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था.

भुवनेश्वर.

ओडिशा में पहले चरण के चुनाव के लिए दाखिल किये गये कम से कम 11 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जांच के दौरान खारिज कर दिये गये हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन 11 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज किये गये, उनमें एक लोकसभा सीट के लिए और 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए हैं. ओडिशा में पहले चरण के चुनाव में चार लोकसभा सीटों ब्रह्मपुर, कालाहांडी, कोरापुट और नवरंगपुर के लिए 39 उम्मीदवारों ने 75 नामांकन पत्र दाखिल किये थे. हालांकि, जांच के दौरान कोरापुट लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाले एक उम्मीदवार का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया. इसी तरह, चार लोकसभा सीटों के तहत आने वाली 28 विधानसभा सीटों के लिए 266 उम्मीदवारों ने 483 नामांकन पत्र दाखिल किये थे. लेकिन कल जांच के दौरान विधानसभा के 10 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज कर दिये गये. उम्मीदवारों के खारिज किये गये नामांकन में नवरंगपुर के लिए दो, ब्रह्मपुर के लिए दो, जूनागढ़ के लिए एक, नुआपाड़ा के लिए एक, दिगपहंडी के लिए एक, चिकिती के लिए एक, कोरपुट के लिए एक और पोट्टांगी विधानसभा सीट के लिए एक नामांकन शामिल है.

नाम वापसी के बाद जारी होगी अंतिम सूची

ओडिशा में पहले चरण के चुनाव के लिए भारतीय चुनाव आयोग (इसीआइ) के कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवार अब 29 अप्रैल तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं, जिसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जायेगी. गौरतलब है कि ओडिशा के चार लोकसभा क्षेत्रों और उनके अंतर्गत आने वाली 28 विधानसभा सीटों के लिए 13 मई को मतदान होगा. यह राज्य में पहले चरण का चुनाव होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें