15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाजसेवियों को मिला झारखंड रत्न सम्मान समारोह

रांची क्लब में रविवार को झारखंड रत्न सम्मान समारोह हुआ. इसमें समाज के विभिन्न क्षेत्र के लोगों को सम्मानित किया गया.

रांची. रांची क्लब में रविवार को झारखंड रत्न सम्मान समारोह-2024 हुआ. समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्र के लोगों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि अभिनेत्री काम्या पंजाबी थीं. उन्होंने कहा कि लोगों की नवीन सोच से समाज बदलता है. इसमें हर क्षेत्र के लोगों की समान भूमिका होनी चाहिए. बदलते दौर के साथ लोगों का आपस में समन्वय होगा, तभी राष्ट्र व समाज का विकास संभव है. वहीं, विशिष्ट अतिथि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सौरभ तिवारी ने लोगों को समाज में योगदान के लिए सराहा. सम्मान समारोह की शुरुआत बच्चों की डांस प्रस्तुति से हुई. भांगड़ा ग्रुप के बच्चों ने वाइब तेरी मेरी मिलती या… गाने पर प्रस्तुति दी. इसके बाद पिपुल च्वाइस अवार्ड में 19 लोगों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर निवेदिता सिंह, कविता दान, हर्षप्रीत कौर, विशान जैन आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन मोहित चोपड़ा व अदिति भसीन ने किया.

इन्हें किया गया सम्मानित

मानक पुरस्कार बुद्धराम मुंडा, रतन टाटा, ओमप्रकाश अग्रवाल, हर्ष, अभिनव शाह, अधिवक्ता आरएन सहाय, डॉ गीता प्रसाद, नायब सूबेदार सीएस खलखो, डॉ गुरवंत सिंह मांगिया, अधिवक्ता इंद्रजीत सिंह, स्व शहीद विश्वनाथ शाहदेव, फादर अजीत खेस एसजे, नायब सूबेदार मनोहर टोप्पो, पावरलिफ्टर सरदार इंद्रजीत सिंह, लाइफ सेवर्स टीम, पद्मश्री अशोक भगत, पद्मश्री मधू मंसूरी हंसमुख, प्रिंस राज श्रीवास्तव, अंकित जैन, सुरेश कुमार झांझरी, पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एमएस धौनी और एक्ता फाउंडेशन की रेखा जैन.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें