संवाददाता,पटना
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मात्र 17 महीनों में हमने पांच लाख नौकरियां दी थीं. सभी विभागों की रिक्तियों को भरने के आदेशानुसार तीन लाख से अधिक नौकरियां प्रक्रियाधीन करवायीं. राज्य सरकार पर कटाक्ष किया कि हमारे हटते ही हमारे कार्यकाल में ही तीसरे चरण के लिए विज्ञापित एक लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया. तेजस्वी ने कहा कि 17 साल से एनडीए के लोग लाखों रिक्तियों पर कुंडली मारे बैठे थे. हमने 2020 के विधानसभा चुनाव में 10 लाख नौकरियां देने का प्रण किया तो ये उसे असंभव बताते थे, उसका मजाक बनाते थे. हमने सरकार में आते ही पांच लाख नौकरियां दीं. कहा कि भाजपा के पास कोई काम नहीं है. यह लोग सिर्फ बयान देते हैं. भाजपा के लोग और राज्य सरकार के लोग नौकरी और पलायन के बारे में कुछ भी नहीं बोलते. यही हालात बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के मामले में रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है