संवाददाता, पटना. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा ली गयी शिक्षक नियुक्ति तृतीय चरण की परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में गिरफ्तार पांच आरोपितों से पूछताछ पूरी हो गयी है. आर्थिक अपराध इकाई ने पूछताछ के बाद रविवार को सभी आरोपितों को वापस जेल भेज दिया. इओयू के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपितों से पूछताछ में पेपर लीक से जुड़ी कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं, जिसके आधार पर छापेमारी की कार्ययोजना बनायी गयी है. साक्ष्य इकट्ठा किये जाने को लेकर आने वाले दिनों में बिहार, यूपी और झारखंड के अन्य स्थानों पर छापेमारी हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक इओयू की विशेष टीम ने पूछताछ के बाद पटना के कंकड़बाग समेत अन्य स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन उल्लेखनीय सफलता नहीं मिली. मालूम हो कि उज्जैन से गिरफ्तार पांच आरोपितों में एक महिला आरोपित पटना के कंकड़बाग इलाके की ही रहने वाली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है