20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनारा चौक का प्याऊ तोड़ चुका है दम, तो वेराइटी चौक पर दम तोड़ने के कगार पर

पूर्वी बिहार का सबसे बड़ा मुख्य बाजार भागलपुर में पेयजल का समुचित साधन नहीं है. यहां पर आने वाले ग्राहकों को खरीद कर पानी पड़ता है.

पूर्वी बिहार का सबसे बड़ा मुख्य बाजार भागलपुर में पेयजल का समुचित साधन नहीं है. यहां पर आने वाले ग्राहकों को खरीद कर पानी पड़ता है. इस भीषण गर्मी में यहां आने वाले खरीददारों का बुरा हाल है. वेराइटी चौक पर लाखों की लागत से बना प्याऊ रख-रखाव के अभाव में दम तोड़ रहा है, तो इनारा चौक पर पूरी तरह से दम तोड़ चुका है. इस बाजार में गोड्डा, दुमका, बांका, नवगछिया, जमालपुर, सुलतानगंज, बेलहर, पीरपैंती आदि क्षेत्रों से आने वाले एक लाख से अधिक ग्राहकों को पेयजल संकट झेलना पड़ रहा है.

लाखों की लागत से लगाया था प्याऊ, सात साल बाद हो गया बंद

इनारा चौक पर 2014 में पीएचइडी विभाग की ओर से लाखों की लागत से प्याऊ निर्माण कराया गया. रख-रखाव का अभाव शुरुआत से ही रहा. सात साल बाद इसका बिजली कनेक्शन काट दिया गया. अब प्याऊ के चारों ओर गंदगी और अव्यवस्था फैली रहती है. स्थानीय दुकानदार इस जगह का उपयोग सामान रखने के लिये करते हैं. इनारा चौक के दुकानदारों ने बताया कि पीएचइडी विभाग की ओर से भोला सिंह को प्याऊ की देख-रेख का जिम्मा दिया था. अब तो मोटर खराब होने के बाद कोई देखने वाला नहीं है.

वेराइटी चौक स्थित प्याऊ के चार में तीन नल खराब

वेराइटी चौक पर लगे प्याऊ में चार नल में एक नल ही सही है. यहां भी रखरखाव के अभाव में स्थिति ठीक नहीं है. बार-बार मोटर खराब होने के कारण अक्सर प्याऊ बंद रहता ही है. लोगों का कहना है यहां पर आजाद क्लब की ओर से 2002 में प्याऊ का निर्माण कराया गया था. कपड़ा कारोबारी कुंजबिहारी झुनझुनवाला ने बताया कि बाजार क्षेत्र के ही बाल सुबोधिनी पाठशाला गली में वर्षों से चापाकल बंद पड़ा है. बार-बार के प्रयास के बाद भी चापाकल को दुरुस्त नहीं कराया गया, दूसरा विकल्प भी नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें