मीनापुर: सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र की घोसौत पंचायत के कुशवाहा चौक पर अधिवक्ता सुनील कुमार हत्याकांड में पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. फिर भी पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी है. मोबाइल सर्विलांस के आधार पर पुलिस नामजदों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. बताते चलें कि अधिवक्ता हत्याकांड में शनिवार की देर रात प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी, जिसमें अधिवक्ता के दो सहयोगी अहियापुर थाना क्षेत्र के आकाश कुमार व आर्यन कुमार को नामजद किया गया है. दोनों पर हत्या की धारा लगी है. बताते चलें कि घोसौत गांव के कुशवाहा चौक के शिवध्यान प्रसाद के पुत्र 37 वर्षीय सुनील कुमार को शुक्रवार की रात उनके ही दो सहयोगियों ने सुनियोजित तरीके से हत्या कर दी. अधिवक्ता अपने परिवार के साथ मुजफ्फरपुर शहर के जीरोमाइल में रहते थे. पिता बनघारा चौक के समीप रहते हैं. गांव में कोई नहीं रहता है. शव के दाह-संस्कार के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है