हिमाचल प्रदेश में 12वीं बोर्ड के नतीजे आ गए हैं. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने 29 अप्रैल को अपनी कक्षा 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. बोर्ड ने दोपहर ढाई बजे वेबसाइट पर नतीजे घोषित किए. HPBOSE बोर्ड के छात्र अपने रोल नंबर का उपयोग करके hpbose.org पर अपने अंक देख सकते हैं. एचपी बोर्ड ने तीनों स्ट्रीम – विज्ञान, कला और वाणिज्य – के परिणाम एक साथ घोषित किए हैं.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 12वीं में 73.76 फीसद छात्र पास हुए हैं. यह रिजल्ट पिछली बार से कम है. पिछले साल 79.74 फीसद बच्चे पास हुए थे. परीक्षा में कुल 85,777 छात्र बैठे थे जबकि पास सिर्फ 63092 हुए हैं.
HP 12th Result 2024 How to Check: कैसे चेक करें अपना रिजल्ट
- बोर्ड की वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
- रिजल्ट वाला पेज खोलें और कक्षा 12 का परिणाम चुनें.
- अपना रोल नंबर डालें और लॉगइन करें.
- अपने स्कोर जांचें और डाउनलोड करें.
2023 में कितने छात्र बैठे थे
बता दें कि HPBOSE कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च तक हुई थी. बीते साल एचपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट मई में घोषित किया गया था. बोर्ड के मुताबिक एचपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में बीते साल 1,05,369 छात्र बैठे थे, जिनमें 83,418 यानी 79.74 प्रतिशत ने परीक्षा पास की.
लड़कियों ने पिछली बार भी मारी थी बाजी
बीते साल आर्ट्स टॉपर तरनिजा शर्मा ने 97.4 फीसदी अंक हासिल किए थे और ओजस्विनी उपमन्यु ने साइंस में 98.6 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था. जबकि वृंदा ठाकुर 98.4 फीसदी अंकों के साथ कॉमर्स टॉपर रही थीं.