भागलपुर में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. एक कार अनियंत्रित होकर पलटी खाते हुए एक घर से जाकर टकरा गयी. वाहन में सवार दो युवक और दो युवती घायल हुए हैं. कार चालक और उसके साथ सामने की सीट पर बैठी एक युवती की हालत गंभीर है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के समानांतर गोपालपुर वैकल्पिक बायपास की है.
पलटी खाते हुए घर से जाकर टकरायी कार
भागलपुर में सोमवार की दोपहर को भीषण सड़क हादसे में चार लोग घायल गए. एक कार कई पलटियां खाते हुए एक घर से टकरा गयी. इस हादसे में कार चला रहे मनन झा और उसके साथ फ्रंट सीट पर बैठी श्रेया गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं कार की पिछली सीट पर बैठे निर्मल और एक युवती आंशिक रूप से घायल हुए.
दो युवक और दो युवती जख्मी
घटना के तुरंत बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को इलाज के लिए मायागंज स्थित JLNMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त कार काफी तेज गति में थी. इस दौरान सामने से आ रही एक टोटो रिक्शा को देखकर कार चालक ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया. कार अनियंत्रित हो गई और करीब 100 मीटर तक पलटते हुए एक निर्मानाधीन घर से जा टकराई. कार के मालिक अधिवक्ता नीरज झा भी घटना की जानकारी पाकर अस्पताल पहुंचे. कार चालक मनन सुर्खिकाल निवासी अधिवक्ता का पुत्र है.