22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी 9 और सीटों पर लड़ेगी चुनाव, AIMIM इन सीटों पर उतारेगा उम्मीदार..

बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने अब 10 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. जानिए..

बिहार में AIMIM ने बड़ा फैसला लिया है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM अब बिहार के 9 और लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. राजद के रवैये से नाराज होकर और पार्टी को इंडिया गठबंधन में शामिल नहीं करने से नाराज होकर AIMIM ने ये फैसला लिया है. सोमवार को एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश महासचिव इंजीनियर आफताब आलम ने प्रेस कांफ्रेंस करके इसकी घोषणा की है. उन्होंने बताया कि किशनगंज के अलावा पार्टी अब और किन सीटों 9 पर उम्मीदवार उतारेगी.

AIMIM इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव..

सोमवार को एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश महासचिव इंजीनियर आफताब आलम ने घोषणा करते हुए बताया कि पार्टी बिहार के शिवहर, गोपालगंज, पाटलिपुत्रा, महराजगंज, मधुबनी, जहानाबाद, काराकाट और वाल्मीकिनगर या मोतीहारी में एक सीट से AIMIM चुनाव लड़ेगी. पार्टी किशनगंज लोकसभा सीट पर पहले ही चुनाव लड चुकी है. इस तरह कुल पार्टी दस सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

ALSO READ: अमित शाह ने बेगूसराय में भरी हुंकार, नक्सलवाद को लेकर वामपंथ को घेरा, कांग्रेस-राजद पर भी बोला हमला

राजद पर लगाया आरोप

पार्टी के प्रदेश महासचिव इंजीनियर आफताब आलम ने कहा कि लालू यादव और तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया कि AIMIM को बाहरी पार्टी कहकर चुनाव हराने की अपील उन्होंने की है. ये दुखद है. इंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए राजद को उन्होंने घेरा और कहा कि यादवों को 22 में आपने दो सीटें दी और केवल दो मुसलमानों को टिकट दिया. नाराजगी की वजह से असदुद्दीन ओवैसी पर बिहार के युवाओं ने काफी दबाव बनाया था कि अन्य सीटों पर भी चुनाव बिहार में लड़ें.

उम्मीदवारों के नाम पर बोले..

पार्टी के प्रदेश महासचिव ने उम्मीदवारों के नाम पर भी पार्टी का स्टैंड बताया. उन्होंने कहा कि शिवहर सीट से राणा रंजीत सिंह के नाम की घोषणा की गयी है. बताया कि कुछ सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं और कुछ सीटों पर जल्द उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे.

लालू यादव की अपील से नाराजगी..

AIMIM नेता ने कहा कि तीन फेज तक हमने वेट किया और सिर्फ किशनगंज से अख्तरुल इमान को चुनाव लड़वाया. हमें लगा था कि राजद और कांग्रेस हमारा विरोध नहीं करेगी. लेकिन किशनगंज में इन्होंने विरोध किया. खासकर लालू जी ने चुनाव के दिन वीडियो जारी किया कि कांग्रेस उम्मीदवार को जीताएं. यानी हमें हराने का संदेश दिया. उससे हमें काफी दुख हुआ. उनको ऐसा नहीं करना चाहिए था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें