आसनसोल,संतोष विश्वकर्मा : पश्चिम बंगाल के आसनसोल के बाराबनी पंचायत इलाके मे स्थित मदनमोहन जिगमा केमिकल सोडियम सिलीकेट फैक्ट्री में सोमवार सुबह अचानक से जोरदार धमाके के साथ जहरीली गैस (poisonous gas) का रिसाव शुरू हो गया. फैक्ट्री से लगातार निकल रही जहरीली गैस आस -पास के इलाके मे कुछ इस कदर फैल गई कि पूरा इलाका कुछ समय के लिए अंधकार मे तब्दील हो गया. लोगों को तपती धूप मे अपने -अपने घरों से अपने परिजनों को लेकर बाहर निकलना पड़ा और जान बचाने के लिए दूसरी जगह शरण लेना पड़ा.
कई लोगों की बिगड़ी तबीयत तो कई की सांस अटकी
स्थानीय लोगों ने बताया कि फैक्ट्री मे यह धमाका सुबह करीब आठ साढ़े आठ के बीच हुआ था. तब लोग अपने -अपने काम मे व्यस्थ थे. घर की महिलाएं अपनी घरेलू कार्य कर रही थी. वहीं इलाके मे स्थित एक सरकारी स्कूल मे पढ़ने वाले बच्चे अपनी पढ़ाई मे व्यस्त थे. उसी बीच फैक्ट्री मे धमाके ने पूरे इलाके का दृश्य बदल दिया. कई लोगों ने कहा इलाके मे स्थित फैक्ट्री मे हुई धमाके से उनकी स्वास्थ कुछ इस कदर बिगड़ गई थी की सांस नही ले पा रहे थे, उनको बेचैनी हो रही थी, बच्चे उल्टी करने के साथ -साथ तड़प रहे थे, उन्होने कहा भगवान का शुक्र है की हवा की गति अचानक से दूसरी दिशा में बहने और उनके इलाके मे फैली जहरीली गैस हवा के झोंको के साथ बहकर विपरीत दिशा की ओर चली गई.
मौके पर पहुंची बराबनी थाना पुलिस मामले की कर रही है जांच
इलाके में घटित इस घटना को लेकर बराबनी थाना, बराबनी बीडीओ ऑफिस सहित कई अधिकारीयों को लिखित शिकायत भी की पर उनकी शिकायत पर ना तो कोई कार्रवाई हुई और ना ही कोई अधिकारी मामले की सुध लेने आया. कुछ पार्टी के लोग आए और उनसे यह कहकर चुप रहने को कहा कि अगर वह शिकायत करते हैं तो फैक्ट्री बंद हो जाएगा, जिससे भारी नुकसान होगा. वहीं घटना की खबर सुन मौके पर पहुंची बराबनी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं फैक्ट्री के इलेक्ट्रीकल इंजिनियर अवधेश कुमार कि अगर माने तो फैक्ट्री का एक हिस्सा चालू है और दूसरे हिस्से मे काम चल रहा है, उन्होंने कहा प्लांट मे कुछ टेक्निकली समस्या के कारण ऐसा हुआ है, पर इस समस्या से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है, सबकुछ सामान्य है.