Tata Safari EV Car: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपने पॉपुलर ऑफ-रोड एसयूवी कार सफारी को अब इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने की योजना पर काम कर रही है. कंपनी ने भारतीय सड़कों पर इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है. अनुमान यह लगाया जा रहा है कि इस ऑफ-रोड एसयूवी ईवी कार को टाटा मोटर्स साल 2024 के फेस्टिव सीजन के दौरान या फिर 2025 की आरंभिक समय में भारतीय बाजार में उतार सकती है. बाजार में उतरने के बाद इसका हुंडई कोना ईवी से सीधा मुकाबला होगा. इसके अलावा, इसकी अन्य कारें भी प्रतिद्वंद्वी हो सकती हैं. टेस्टिंग के दौरान इसके जो स्पाई शॉट्स लिये गए हैं, उसके आधार पर इसकी खासियत का अनुमान लगाया जा रहा है. आइए, टाटा मोटर्स की इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानते हैं.
टाटा सफारी ईवी के डिजाइन
टाटा सफारी ईवी कार के स्पाई शॉट्स देखने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका डिजाइन आंतरिक दहन इंजन (आईसीई) वेरिएंट जैसा ही होगा. इसके एक्सटीरियर में फ्रंट ग्रिल, कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और हेडलाइट आईसीई वाली सफारी जैसे ही दिखाई देते हैं. हालांकि, इसके अलॉय व्हील का डिजाइन कुछ अलग दिखाई है, लेकिन इसका साइज सफारी के डीजल वेरिएंट की तरह 19 इंच हो सकता है. इसके रियर में रेगुलर मॉडल की तरह कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स दिए गए हैं.
टाटा सफारी ईवी के फीचर्स
टाटा सफारी इंटीरियर के बारे में अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका केबिन भी आईसीई मॉडल जैसा ही हो सकता है. आईसीई मॉडल वाले टाटा सफारी में डैशबोर्ड लेआउट और इल्लुमिनेटेड टाटा लोगो के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. सफारी ईवी की फीचर लिस्ट में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीट और पैनोरमिक सनरूफ को शामिल किया जा सकता है. वहीं, सवारियों की सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग, ब्लाइंड स्पोट मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिए जा सकते हैं.
टाटा सफारी ईवी रेंज
हालांकि, टाटा मोटर्स ने अभी तक सफारी ईवी के बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर के बार में आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी रेंज करीब 500 किलोमीटर हो सकती है. इलेक्ट्रिक टाटा सफारी कंपनी के नए एक्टी.ईवी प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी. अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि टाटा सफारी में भी हैरियर ईवी की तरह ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन मिल सकता है.
टाटा सफारी ईवी प्राइस और मुकाबला
जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा है कि टाटा मोटर्स सफारी ईवी को 2024 के फेस्टिव सीजन या फिर 2025 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है. अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि बाजार में आने के बाद एक्स शोरूम में इसकी कीमत 32 लाख रुपये से शुरू हो सकती है. बाजार में इसका सीधा मुकाबला हुंडई कोना ईवी से होगा, लेकिन इसके अन्य प्रतिद्वंद्वी में एमजी जेडएस ईवी, बीवाईडी एटो 3 और आने वाली मारुति ईवीएक्स भी हो सकती है.
टाटा सफारी ईवी कब लॉन्च होगी?
टाटा मोटर्स ने सफारी ईवी की टेस्टिंग शुरू कर दी है, और इसे 2024 के फेस्टिव सीजन या 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।
टाटा सफारी ईवी का डिजाइन कैसा होगा?
सफारी ईवी का डिजाइन आईसीई वेरिएंट जैसा होगा, जिसमें कनेक्टेड एलईडी डीआरएल, हेडलाइट्स, और 19 इंच के अलॉय व्हील शामिल होंगे।
टाटा सफारी ईवी में कौन-कौन से फीचर्स होंगे?
इस कार में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन एसी, 7 एयरबैग, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं।
सफारी ईवी की रेंज क्या होगी?
अनुमान के अनुसार, टाटा सफारी ईवी की रेंज लगभग 500 किलोमीटर हो सकती है, लेकिन कंपनी ने अभी तक इसकी बैटरी और मोटर के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
टाटा सफारी ईवी की संभावित कीमत और प्रतिद्वंद्वी कौन होंगे?
सफारी ईवी की संभावित कीमत एक्स-शोरूम में 32 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई कोना ईवी, एमजी जेडएस ईवी, और बीवाईडी एटो 3 जैसी कारों से होगा।
हाईवे पर लेन से भटकने नहीं देगी महिंद्रा थार 5-डोर, एडीएएस टेक्नोलॉजी से हो गई लैस
फोर्ड की ये कार नहीं बवंडर है! टोयोटा फॉर्च्यूनर से चैलेंज देने फिर आ रही है भारत
Driving License: लर्निंग के बाद कितने दिनों में बन जाएगा पक्का लाइसेंस, जानें क्या कहता है नियम?