राजमहल. प्रखंड सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को लेकर बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व स्विप कोषांग नोडल पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इसमें राजमहल और उधवा में 60% से कम मतदान वाले मतदान केंद्रों के बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर को कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में जिस मतदान केंद्र पर मतदान की पोलिंग कम होती है, उस क्षेत्र में घर-घर जाकर बीएलओ लोगों को मतदान करने की अपील जरूर करें. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जगह-जगह संध्या चौपाल करें. राजमहल व उधवा में बांग्ला भाषा का ज्यादा प्रचलन है. इसलिए स्वीप कोषांग बांग्ला भाषा में क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करेंगे, जो मतदाता प्रवासी मजदूर के रूप में बाहर हैं, उन्हें मित्रवत बांग्ला भाषा में पत्र भी लिखा जायेगा. बोंधू रे वोटेर दिन फिरे आसून. बांग्ला भाषा में स्थानीय वाटर के बीच छोटे-छोटे समूह में संवाद कार्यक्रम आयोजित कर वोटरों को जागरूक किया जायेगा. बीएलओ घर-घर जाकर लोगों का चिह्नित करें, जिनका उम्र 85 से ऊपर है. वह मतदान केंद्र तक नहीं जा सकते हैं, ऐसे व्यक्ति को नाम फार्म डी में भरकर जमा करें. लोगों को वोट डालने के लिए जागरूक करें. मतदान की महत्ता को बतायें. मौके पर अंचलाधिकारी अशोक सिन्हा, उधवा बीडीओ विशाल पांडे, जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार, नगर पंचायत कार्यपालक स्मिता किरण, सिटी मैनेजर करण कच्छप, बीपीओ गगन बापू, चंदन सरकार, मिथिलेश सिंह, बीरबल कुमार, गोपाल मंडल, दीपक कुमार मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है