17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान! फिंगर प्रिंट की क्लोनिंग के सहारे हो रही ठगी, 255 नकली फिंगर प्रिंट के साथ चार साइबर अपराधी गिरफ्तार

फिंगर प्रिंट की क्लोनिंग के सहारे भोले-भाले लोगों से ठगी करने वाले साइबर अपराधियों के पास से सात मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, तीन चेक बुक, तीन पासबुक, 13 एटीएम कार्ड, 24 सिम कार्ड, तीन पेन ड्राइव, पांच ओटीजी मशीन, चार फिंगर स्कैनर मशीन जब्त की गई

Bihar Cyber Crime News : फिंगरप्रिंट का क्लोनिंग कर व लोन का प्रलोभन देकर भोले-भाले लोगों के बैक अकाउंट से फर्जी तरीके से रुपये की निकासी करने वाले चार साइबर अपराधियों को नवादा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह साइबर ठग लोगों से नये तरीके से साइबर फ्रॉड कर ठगी करते थे. इस मामले में पुलिस ने भारी मात्रा में साइबर फ्रॉड करने में कई सामान को भी बरामद किया है.

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने सात मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, तीन चेक बुक, तीन पासबुक, 13 एटीएम कार्ड, 24 सिम कार्ड, तीन पेन ड्राइव, पांच ओटीजी मशीन, चार फिंगर स्कैनर मशीन, एक स्टैंप मेकिंग मशीन, 255 नकली फिंगर प्रिंट व दो लाख कैश बरामद किया गया है.

नवादा एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि चार मार्च को नवादा शहर के डॉ पीएस चौधरी ने साइबर थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया. इसमें उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर 2023 से लेकर 28 जनवरी 2024 तक उनके खाते से कुल 158700 की सीएसपी से निकासी की गयी है. इसके आधार पर थाने में साइबर कांड दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू की गयी.

एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जानकारी देते हुए बताया कि जिले में बढ़ते साइबर अपराधियों से निबटना पुलिस के लिए चुनौती से कम नहीं है. अब साइबर थाने के कर्मी दक्ष हो चुके हैं. सफलता भी मिलने लगी है. बावजूद अभी बहुत काम करना शेष है.

गिरफ्तार साइबर अपराधी में नालंदा का भी अपराधी शामिल

गिरफ्तार साइबर अपराधियों में नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के भलुआ गांव निवासी बिंदु राम के बेटे नवलेश कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के असाढ़ी गांव निवासी द्वारिका पासवान के बेटे अनिल कुमार, वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोसमा गांव निवासी दरबारी चौधरी के बेटे राजकुमार के अलावा नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के ईश्वर गांव निवासी अवध चौहान के बेटे रामबाबू शामिल है.

सभी साइबर अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी ऐसे मामले में बर्बाद हो रही है. उन्हें मुख्य धारा में लाने के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है. जल्द ही युवाओं के बीच जागरुकता अभियान पुलिस शुरू करेगी.

Also Read : नवादा में स्कॉर्पियो और ई-रिक्शा की टक्कर में महिला की मौत, छह लोग घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें