16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : यूजीसी नेट की तिथि में बदलाव, यूपीएससी प्रीलिम्स से टकरा रही थी तिथि

यूपीएससी प्रीलिम्स के साथ टकराव से बचने के लिए यूजीसी-नेट की परीक्षा तिथि को पुनर्निर्धारित किया गया है. अब यूजीसी नेट 16 के बदले 18 जून को आयोजित होगा.

खबर का असर :

संवाददाता, पटना यूपीएससी प्रीलिम्स के साथ टकराव से बचने के लिए यूजीसी-नेट की परीक्षा तिथि को पुनर्निर्धारित किया गया है. अब यूजीसी नेट 16 के बदले 18 जून को आयोजित होगा. यूजीसी अध्यक्ष प्रो एम जगदीश कुमार ने कहा कि यूपीएससी प्रीलिम्स के साथ टकराव से बचने के लिए यूजीसी-नेट की परीक्षा तिथि में बदलाव किया गया है. मालूम हो कि यूपीएससी सिविल सेवा 2024 प्रारंभिक परीक्षा 16 जून को होगी. इसी दिन एनटीए ने यूजीसी नेट 2024 की तिथि तय की थी, जिससे दोनों परीक्षाओं की तिथि आपस में टकरा रही थी. इस बीच प्रभात खबर ने 25 अप्रैल को ‘16 जून को यूपीएससी पीटी व नेट होने से छात्रों में असमंजस’ हेडिंग से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद यूजीसी-नेट की परीक्षा एनटीए द्वारा दोबारा निर्धारित की गयी है.

नेट ऑफलाइन होने से अब एक दिन ही परीक्षा

प्रो कुमार ने कहा कि पहले नेट यूजीसी की परीक्षा ऑनलाइन होती थी. लेकिन इस बार यह परीक्षा ऑनलाइन की बजाय ऑफलाइन मोड में होगी. यूजीसी नेट के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. आखिरी तारीख 10 मई है. आवेदन शुल्क जमा करने के लिए आखिरी तारीख 11-12 मई है. वहीं, करेक्शन विंडो 13 मई को खुलेगा, जबकि 15 मई को बंद हो जायेगा. एडमिट कार्ड परीक्षा से एक हफ्ते पहले जारी किया जायेगा. यूजीसी नेट जून परीक्षा 2024 देने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 1150 रुपये देने होंगे. वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग श्रेणी के लिए फीस 325 रुपये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें