प्रोफेसर इंचार्ज ने चिह्नित करने का दिया निर्देश संवाददाता, देवघर एएस कॉलेज में विभिन्न संकायों में नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन नहीं हो रहा है. छात्र आते हैं, लेकिन, उन्हें क्लासेस से वंचित रहना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार, शिक्षक कॉलेज पहुंचते हैं. लेकिन, वह हाजिरी बना कर चल देते हैं. कई विभागों में हाजिरी बनाकर चले जाने वाले शिक्षकों को चिह्नित भी कर लिया गया है. इसकी शिकायत मिलने के बाद प्रोफेसर इंचार्ज डॉ नीलिमा वर्मा ने समुचित मॉनिटरिंग करने का निर्देश कर्मियों को दिया है. प्रोफेसर इंचार्ज ने संबंधित शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछने की भी बात कही है. उन्होंने कहा कि, शिक्षकों का काम हर रोज कॉलेज आना और नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन करना है. लेकिन, तथाकथित शिक्षकों के इस व्यवहार से संस्थान के कार्य कुशलता पर प्रतिकूल असर पड़ता है. उन्होंने शिक्षकों से भी अपील की है कि वो नियमित रूप से वर्ग कक्ष का संचालन अनिवार्य रूप से करें. कुछ माह पहले बीएड डिपार्टमेंट के कई शिक्षक कैंपस से अनुपस्थित हो गये थे. डिपार्टमेंटल कार्रवाई करते हुए उनका एक दिन का वेतन भी कटौती किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है