हजारीबाग.
अर्थशास्त्र विभाग में एनआइआइटी के सहयोग से डॉ एसएम की अध्यक्षता में एक स्टूडेंट कनेक्ट सेशन सह प्लेसमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विभागाध्यक्ष और डॉ उमेंद्र सिंह और डॉ इफ्शा खुर्शीद की संयुक्त पहल से सत्र की शुरुआत सरल अभ्यास से हुई. इसका शोध विद्वान और छात्रों ने जवाब दिया. इसे आज की पीढ़ी में कई कौशलों के महत्व और आवश्यकता को समझाकर पूरक बनाया गया. आगे का कार्यक्रम डेटा विज्ञान और डेटा विश्लेषक के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा के साथ आगे बढ़ा और डेटा विज्ञान में करियर पथ पर प्रकाश डाला. सत्र के अंत में छात्रों द्वारा विभिन्न प्रश्न पूछे गये. उत्तर रिसोर्स पर्सन हसीन अहमद ने दिया. दूसरे दौर में छात्रों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा. चयनित योग्य छात्रों को रांची स्थित कार्यालय में डेटा विश्लेषक के रूप में प्लेसमेंट मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है