रांची. संत जेवियर्स कॉलेज रांची में सोमवार को धर्मवीर भारती के कालजयी नाटक अंधा युग का मंचन किया गया. मौका था कॉलेज के अंग्रेजी विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय कल्चरल फेस्ट का. इसके तहत गायन, नृत्य और क्विज का भी आयोजन हुआ. जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा और हुनर को प्रदर्शित किया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अंधा युग नाटक का मंचन रहा, जो आलोक भल्ला द्वारा मूल नाटक के अंग्रेजी अनुवाद पर आधारित था. नाटक के माध्यम से आधुनिक समाज में फैली विषमताओं और मूल्यों के पतन के प्रभाव को दर्शाया गया. इसका निर्देशन एमए इंग्लिश सेमेस्टर फोर की सुमेधा मलिक और एडिटिंग बीए इंग्लिश सेमेस्टर सिक्स की स्मृति सुमन ने किया. इस दौरान कॉलेज के रेक्टर डॉ फादर एलेक्स एक्का एसजे, उप प्राचार्य डॉ फादर अजय मिंज, रजिस्ट्रार डॉ फादर प्रभात केनेडी सोरेंग, परीक्षा नियंत्रक प्रो बीके सिन्हा, संजय केरकेट्टा और अंग्रेजी एचओडी डॉ जूही होरे ने विभाग के विभिन्न क्लबों के लोगो का अनावरण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है