राजकीय बालिका इंटरस्तरीय विद्यालय में सोमवार को जिलास्तरीय प्रेरणा उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कुल 146 प्रतिभागियों को शामिल होना था लेकिन 57 प्रतिभागी ने विभिन्न विधाओं में प्रस्तुति दी. प्रतियोगिता के बाद निर्णायक मंडल द्वारा 15 छात्र और 15 छात्राओं का चयन अगले राउंड के लिए किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल कर रहे थे. कार्यक्रम में बालिका इंटरस्तरीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ अमरनाथ, समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय के प्रतिनिधि डाॅ उपेंद्र प्रसाद, विद्यालयों के प्रतिनिधि शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप जला कर की गयी. फिर विकसित भारत @2047, मुझे प्रेरणा के लिए क्यों चयनित किया जाए, देश के लिए मेरा दृष्टिकोण जैसे विषयों पर स्पीच, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, गायन, नृत्य आदि विधाओं में छात्र – छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी.
उत्सव की उन्मुखीकरण व फिल्म स्क्रीनिंग भी की गयी
प्रेरणा उत्सव के आयोजन में उत्सव की उन्मुखीकरण एवं फिल्म स्क्रीनिंग भी की गयी. कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय के शिक्षकगण आरएस राणा, बीसी झा, अजीत कुमार, अभिमन्नु कुमार, हजारी प्रसाद, सोनिया रानी, झीलम सिल, चम्पादेवी उच्च विद्यालय पीरपैंती की अर्चना कुमारी, सबौर बालिका उच्च विद्यालय के शिक्षक राजीव कुमार, उच्च विद्यालय साहुपरवत्ता के रवि रंजन कुमार, के वि कहलगांव के गगनदीप कौशिक, उच्च विद्यालय ममलखा के कुणाल कुमार, उच्च विद्यालय पंचानंद बैजानी से शशि किरण समेत अन्य भी मौजूद थे.
15 चयनित छात्राओं की सूची
चयनित छात्र छात्राओं में बिप्रा, दिव्या, तृप्ति आर्या, सुप्रिया कुमारी, शिवानी, निखार कुमारी, राशि कुमारी, स्नेहा कुमारी, जानवी कुमारी शर्मा, सिमरन शांडिल्या, संध्या कुमारी, विदूषी कुमारी, जागृति राज, सुनिधि कुमारी का चयन किया गया है.15 चयनित छात्रों की सूची
सौरभ राज, शिवनंदन कुमार, दिलखुश कुमार, देवव्रत भट्टाचार्य, अखिलेश कुमार आशीष, मो राशिद राजा, रघुनंदन कुमार, ईश्वरचंद्र कुमार, मो तल्हा अशफीर, प्रियांशु राज, पियाुष कुमार, गगन कुमार पांडेय, अभिनव कुमार, सुमन कुमार का चयन किया गया है.30 में से होगा दो का चयन
नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल ने बताया कि चयनित किए गये सभी प्रतिभागियों अगले इंटरव्यू राउंड के लिए प्रवेश कर गये हैं. इंटरव्यू के बाद दोनों वर्गों से एक-एक छात्र – छात्राओं का चयन किया जाएगा. उक्त चयन केंद्रीय शिक्षा विभाग द्वारा कराया जायेगा. फिर भावनगर में होने वाले प्रेरणा उत्सव में दोनों को भाग लेने का अवसर मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है