गढ़वा थाना क्षेेत्र के बेलचंपा के नावाडीह गांव में पलामू से आयी एक बारात में नाच-गान के दौरान स्थानीय दबंगों ने तीन बरातियों को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल रविंद्र भुइंया, संतोष कुमार एवंं विमलेश कुमार को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस मामले में घायलों ने गढ़वा थाना में आवेदन देकर मारपीट करनेवालों पर कार्रवाई की मांग की है. मिली जानकारी के अनुसार पलामू जिले के नावा बाजार निवासी बुटन भंइंया के पुत्र चंदन भुइंया की बरात रविवार की रात गढ़वा थाना क्षेत्र के बेलचंपा केे नावाडीह गांव में पहुंची थी. द्वार पूजा के बाद बरातियों के मनोरंजन के लिए नाच-गाने की व्यवस्था की गयी था. रात 11 बजे नाच-गाने का कार्यक्रम शुरू हुआ. इसी बीच नावाडीह के आनंद सिंह, पिता रविंद्र सिंह अपने 10-15 सहयोगियों के साथ पहुंचकर सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने लगे. इसका विरोध बरातियों ने किया. यह बात आनंद सिंह एवं उसके सहयोगियों को नागवार लगी. ये लोग बरातियों को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगी. इसी दौरान उक्त लोगों ने बरातियों पर गड़ासा एवं लाठी-डंडे से प्रहार किया. इसमें रविंद्र भुइंया, संतोष कुमार एवंं विमलेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. इस मामले में घायल संतोष एवं विमलेश ने गढ़वा थाना में आवेदन देकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है