पालकोट. पालकोट पुलिस ने झिकिरिमा पंचायत के फोंगा पहाड़ गांव निवासी 27 वर्षीय बिक्रम चीक बड़ाइक को एक पिस्टल, एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सोमवार को पालकोट थाना में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में पालकोट थाना प्रभारी मोहम्मद जहांगीर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गुमला को सूचना मिली थी कि डोंगा पहाड़ गांव निवासी बिक्रम चीक बड़ाइक एक पिस्टल व एक देसी कट्टा रखा हुआ है. वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. सूचना के आलोक में पालकोट थाना प्रभारी मो जहांगीर, एसआइ रामचंद्र यादव व एएसआइ परथो खलखो दल बल के साथ घर की घेराबंदी की. तलाशी के क्रम में बिक्रम चीक बड़ाइक के बिस्तर के नीचे से एक पिस्टल जिसके मैग्जीन में एक कारतूस लगा हुआ था व एक देसी कट्टा बरामद किया. पूछताछ में बिक्रम चीक बड़ाइक ने बताया कि वह काफी लंबे समय से उक्त अवैध हथियार अपने पास रखा हुआ था. छापामारी दल में बसिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नजीर अख्तर, पालकोट थाना प्रभारी मो जहांगीर, एसआइ गौतम वर्मा, एएसआइ परथो खलखो व पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है