मुजफ्फरपुर. तपती गर्मी का तेवर बीते चार दिनों से बरकरार है. सोमवार को भी पारा 41 डिग्री के करीब रहा. दूसरी ओर बीते 24 घंटे में 10 किमी. प्रति घंटे से गर्म हवा की रफ्तार बढ़ने से लोगों काे सांस लेना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत 22.6 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चली. दोपहर के समय में हवा का दबाव इतना अधिक था कि दोपहिया वाहन तक कुछ देर के लिये अनियंत्रित हो जा रही थी. मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री रहा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार फिलहाल गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है. आने वाले दिनो में पारा में और वृद्धि हो सकती है. 41 से 43 डिग्री तक पारा जाने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है