देवघर. झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) की ओर से आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच देवघर व रांची के बीच खेला गया. इस मैच में देवघर टीम ने रांची टीम को काफी रोमांचक मुकाबले में 16 रनों से हरा दिया. देवघर टीम के कप्तान यश सिन्हा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए देवघर 31.1 ओवर में 113 रनों पर सिमट गया. कप्तान यश सिन्हा ने एक छक्के व सात चौके की मदद से 47 व बल्लेबाज प्रतीक कुमार ने सात चौकों की मदद से 41 रन बनाये. रांची के गेंदबाज क्वाजी मुहम्मद व तौहिद अयन ने मिलकर तीन-तीन विकेट लिये. समीर कुमार ने दो व उज्ज्वल तिवारी तथा सौरव कुमार दोनों गेंदबाजों ने मिलकर एक-एक विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रांची की टीम 32.5 ओवर में 97 रन बना कर पूरी टीम सिमट गयी. बल्लेबाज आदित्य लाल ने सात चौकों की मदद से 39 रन व तौहीद अयन ने 30 रन बनाये. देवघर के गेंदबाज के रूप में कप्तान यश सिन्हा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट व दूसरे गेंदबाज अजय यादव ने तीन विकेट लिये. मैच में कप्तान यश सिन्हा ने अपनी कप्तानी पारी व बेहतरीन गेंदबाजी से अपनी टीम को जीत दिलायी. उसे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता. इधर, देवघर टीम को जीत के बाद देवघर की क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विजय झा व सभी सदस्यों ने देवघर की टीम को शुभकामना व बधाई दी.
बाक्स्…
एक मई को धनबाद से देवघर का फाइनल मुकाबला
देवघर. सेमीफाइनल मैच में जीत के बाद देवघर का अगला मुकाबला एक मई को फाइनल मैच लातेहार में देवघर बनाम धनबाद के बीच खेला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है