21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही परिवार के दो भाई की सड़क दुर्घटना में मौत, मातम

एक ही परिवार के दो भाई की सड़क दुर्घटना में मौत, मातम

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत इमामनगर सुरारी के बकियाबाद गांव के अचानक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के दो भाई की मौत हो जाने से पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त हो गया. पैक्स अध्यक्ष नील रतन कुमार, राजो महतो, राधे महतो, मकेश्वर मिस्त्री आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि सीताराम साब के के दो पुत्र सुनील साव एवं बरबीघा में रोजगार सेवक पद पर कार्यरत राजकुमार साव बाइक से बरबीघा से अपने गांव बकियाबाद आ रहा था कि अचानक शेखपुरा टाटी पुल के निकट अज्ञात हाइवे के चपेट में आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों सहोदर भाई की मौत हो गयी. जब दोनों का शव गांव पहुंचा तो पूरे गांव में कोहराम मच गया. विगत पांच वर्ष पूर्व उनके पिता सीताराम साव की मौत हो गयी थी. अब उस घर में पांच छोटे-छोटे बच्चे एवं महिलाओं के सिवा कोई नहीं बचा. वहीं इस संबंध में रामगढ़ चौक सीओ निशांत कुमार ने बताया कि घटना शेखपुरा जिला में हुई है. वहां से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आपदा के तहत परिवार को लाभ दिया जायेगा.

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चरवाहे की मौत

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत लखीसराय शेखपुरा पथ में बिहटा ग्राम के निकट सोमवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान जमुई जिला के चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत नबाहार गांव निवासी धनु यादव के पुत्र सकूल यादव के रूप में हुई. वह व्यक्ति गर्मी अधिक पड़ने पर बहुतायत संख्या में गाय लेकर मैदानी क्षेत्र में चलता था. इसी क्रम में सड़क पार करने के दौरान दुर्घटना घटित हुई. वहीं प्रत्यक्षदर्शी प्रमोद कुमार, सुनील कुमार, सनोज कुमार आदि दर्जनों लोगों ने बताया की लखीसराय की ओर से आ रहे तेज रफ्तार में बालू लोड ट्रैक्टर की चपेट में आने से चरवाहे की मौत हुई. इस संबंध में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें