लखीसराय. चिलचिलाती धूप एवं लू का कहर कम होने के नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में सबसे अधिक मतदान कर्मियों को लू एवं चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ बीएलओ को सात मई तक घर घर पहुंचकर मतदाता पर्ची पहुंचाना है तो दूसरी तरफ सभी बीडीओ, सीओ द्वारा सभी मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन किया जाना है. खासकर सूर्यगढ़ा एवं चानन के पहाड़ी इलाकों में चिलचिलाती एवं लू के थपेड़ों में उन्हें मतदान केंद्र जाना पड़ रहा है. ऐसे चिलचिलाती धूप व लू के प्रकोप से बचने के लिए अधिकारी एवं कर्मी अपने साथ बचने के लिए आरएस एवं ग्लूकोज का घोल साथ में लेकर चल रहे हैं. कनीय अधिकारी एवं कर्मी के अलावा डीएम, एसपी, एडीएम, डीडीसी के द्वारा भी चिलचिलाती धूप एवं लू की परवाह किये बिना प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ बैठक के लिए प्रतिदिन दौरा कर रहे हैं. सोमवार को भी डीएम रजनीकांत सूर्यगढ़ा तो एडीएम सुधांशु शेखर बड़हिया के साथ साथ पिपरिया में भी बैठक की. कुछ अधिकारी चुनाव की ड्यूटी की दुहाई देकर लोगों का कार्य करने से बच भी रहे, लेकिन अधिकांश अधिकारी एवं कर्मचारी चुनाव की तैयारी में धूप एवं लू का बिना परवाह किए जोर शोर से लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है